बदायूँ: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 31 जनवरी तक करें आवेदन।

बदायूँः  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने बताया है कि जनपद के अनुदानित अरबी फारसी मदरसा शमशुल उलूम घंटाघर बदायूँ एवं मदरसा आलिया कादरिया मौलवी टोला बदायूँ के प्रबंधक प्रधानाचार्यों की अरबी फारसी मदरसों के अध्यापक अधिकारों को वर्ष 2017-18 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने हेतु निर्धारित पात्रता अहर्ता के अनुसार अध्यापक अध्यापिकाओं के आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर दो प्रतियों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बदायूँ के कार्यालय में 31 जनवरी 2019 तक जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किए जाएंगे। नवीन प्रस्ताव में विलंब का उत्तरदायित्व स्वयं मदरसा प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का होगा इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *