बदायूँ: सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र व बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये/बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम अम्बियापुर में समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ ।
बदायूँ: समाजवादी पार्टी से बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र व बदायूँ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। इसके अन्तर्गत बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम अम्बियापुर में समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन, ग्राम सतेती में बारात घर का उद्घाटन, ग्राम बेहटाजवती में ग्राम सिरासौल जसा, सिरासौल कुमरसहाय, सिरासौलस सीताराम तथा नगर बदायूँ में आयोजित सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये।
ग्राम अम्बियापुर तथा ग्राम सतेती में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये मा0 धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल को साढे चार वर्ष से अधिक का समय पूर्ण हो चुकी है परन्तु चुनाव से पूर्व जनता से किये गये वादोें में से अभी तक कोई वादा पूर्ण नहीं किया है बल्कि इसके विपरीत नोटबन्दी, जी0एस0टी0 लागू करके छात्र नौजवान, व्यापारी, किसान, पिछडेे, दलित, अल्संख्यक आदि समाज के हर वर्ग कि कमर तोड दी है चुनाव से पूर्व प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख आने का वादा तथा प्रत्येक वर्ष 2 करोड युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। चुनाव के पश्चात् उन्हीं युवाओं को पकौडा बेचने की सलाह देकर उनकी भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है। नोटबन्दी व जी0एस0टी0 के कारण पूरे देश में लगातार रोजगार के अवसर घट रहे हैं रूपया डाॅलर के मुकाबले रिकार्ड रूप से गिर रहा है। देश में किसानों के हालात इतने गम्भीर है कि पिछले साढे चार साल में 33 हजार से भी अधिक किसान आत्महत्या कर चुके है। महिलाओं के सशक्तिकरण तथा सुरक्षा की बात करने वाली भाजपा सरकार ने पिछली सपा सरकार द्वारा संचालित समाजवादी पेन्शन तथा कन्या विद्याधन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया है तथा 1090, 102 तथा 108 जैसी हेल्पलाइन वर्तमान की भाजपा सरकार में बर्वाद हो चुकी है। वर्तमान के भाजपा सरकार के नेता अभी तक सिर्फ पिछली सपा सरकार का शिलान्यास का शिलान्यास तथा उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे थे परन्तु अब तो मा0 अखिलेश यादव की सरकार द्वारा किये गये जनपयोगी कार्यो के श्रेय को खुद लेने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। आने वाले समय में देश व प्रदेश की जनता वोट के माध्यम से इनको सबक सिखाने का काम करेगी।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव, पूर्व डी0सी0बी0 चैयरमैन ब्रजेश यादव, सुरेश पाल सिंह चैहान, देवेन्द्र शाक्य, शशी शाक्य, रामेश्वर शाक्य, उदयवीर सिंह शाक्य, रवेन्द्र शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, हाजी अजमल खां, डा0 नवल किशोर, रंजीत वाष्र्णेय सिक्की, टेकचन्द्र कोरी, अवनीश शर्मा, रहीस अहमद, अवधेश यादव, विपिन यादव, मंसूर आलम, गुलफाम सिंह यादव, भैंरो प्रसाद शाक्य, कल्लू प्रधान, लाला राम शाक्य, भोले शर्मा, चन्द्रपाल शाक्य, बब्लू भाई, असगर गाजी, स्वाले चैधरी, शहवाज अंसारी, टिंकू शाक्य, निहाल मौर्य, फैजान आजाद, खिशाल उद्दीन, इन्दू सक्सेना, विश्राम सिंह यादव, शोहराव गद्दी, रिजवान गाजी, आमिर अंसारी, शंशाक यादव, इमरान, अनुपम पाठक, कृष्णपाल सिंह गुरू, देवेन्द्र सिंह, ललित गिरि, सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें।