सतना: कलेक्टर सतेंद्र सिंह कर रहे हैं शहर के चौराहों का निरीक्षण किया। (भागीरथ सिंह तिवारी की रिपोर्ट)
सतना: कलेक्टर सतेंद्र सिंह कर रहे हैं शहर के चौराहों का निरीक्षण। नगर निगम के प्रभारी कमिश्नर जिला पंचायत सीईओ श्री साकेत मालवीय सहित सभी संबंधित अधिकारी हैं मौजूद।_
▪ रोडो के चौड़ीकरण में बाधा बन रहे सभी अतिक्रमण को तोड़ने के दिए निर्देश। कहा सुबह नोटिस दो शाम को अतिक्रमण स्वत: ना हटाए तो रात में जेसीबी चलाकर खाली करा दो।
▪ रामा रेजिडेंसी के सामने पार्किंग जोन बनाने दिए निर्देश कहा निगम नाप कराकर तोड़ने की कार्यवाही करें, साथ ही दुकान संचालकों को बुला कर दिए निर्देश कहा अपनी दुकान के सामने अवैध रूप से बोर्ड आदि बढ़ाकर लगाई गई ऐसी सारी बाधा बनने वाले सामग्री को स्वत: हटा ले।
_▪ यातायात में बाधा बन रहे विद्युत पोलों को हटाए जाने के विद्युत अधिकारियों को दिए निर्देश।