बिल्सी में रावण का दहन किया गया।

बदायूँ: बिल्सी : नगर के रामलीला मैदान में आज बुधवार को रावण के पुतले का दहन किया गया । साथ ही 10 दिन से चल रही रामलीला भी बुधबार को संपन्न हो गई। यहां शहर और गांव से उमड़े हजारों लोग श्रीराम और रावण का युद्ध देखने के लिए उमड़े। इस मैदान पर पिछले कई साल से रामलीला उत्सव मनाया जा रहा है। इसलिए इसे देखने के लिए हर उम्र के लोग उमड़े। यहां सबसे पहले हनुमान स्वरूप बने भक्तों मैं अपना नृत्य पेश किया। इसके बाद राम रावण बने कलाकारों के बीच युद्ध हुआ। रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने श्रीराम बने कलाकारो को फूलों की माला पहनाई। इसके बाद भाजपा के नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता और पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय और श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष बिनोद पालीवाल समेत अन्य लोगों ने रावण के पुतले में आग लगाई। अहंकार का प्रतीक दशानन रावण का पुतला जल उठा। मेला ग्राउंड भगवान श्रीराम और हनुमान के जयकारों से गूंजने लगा। आपको बता दें रावण का पुतला दहन होने से पहले काफी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था और यहां अमृतसर जैसा हादसा ना हो इसलिए आग बुझाने वाली फायर बिग्रेड की भी व्यवस्था की गई थी स्थानीय थाना परिसर के थाना प्रभारी संजय राय ने दो थानों का फोर्स अतिरिक्त मंगा कर पूरी व्यवस्था को संभाल रखा था जिससे कि कोई भगदड़ ना मचे इस मौके पर एस आई अवतार सिंह एस आई सुमित शर्मा एस आई शिवदत्त सिंह एसएसआई अमरपाल सिंह भाजपा विधायक प्रतिनिधि पियूष शाक्य प्रदीप सिंह मोहित गुप्ता राहुल माहेश्वरी संजीव बबलू ठाकुर दीपक गुप्ता दीपक चौहान आदि लोग मौजूद रहे। दशानन दहन का नजारा देखने पहुंचीं महिलाओं और बच्चों ने मेले में खिलौने व अन्य सामान की खरीदारी की।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *