कोरिया: संभागी सेनानी ने किया निरीक्षण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-जिले में शनिवार को नगर सेना कैंप तलवा पारा बैकुंठपुर में संभागी सेनानी नगर सेना श्री राजेश पांडेय द्वारा सैनिकों का वार्षिक परेड एवं कीट निरीक्षण किया गया गौरतलब है कि प्रतिवर्ष वर्ष में एक बार संभागीय सेनानी द्वारा संभाग के सभी जिलों के जवानों का टर्न आउट परेड एवं कीट का निरीक्षण किया जाता है जिसमें विभाग द्वारा प्रदत सभी शासकीय सामानों की जांच की जाती है संभागीय सेनानी ने पहुंचकर पहले परेड की सलामी ली फिर जवानों द्वारा लगाए गए कीट का निरीक्षण करने के पश्चात सम्मेलन लिए जिसमें विभागीय क्रियाकलापों की जानकारी प्रदान कर जवानों से उनके विचार पूछे साथ ही जिले के सैनिकों द्वारा साफ-सुथरी वर्दी अच्छे कीट एवं कैंप परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए के लिए बधाई दी एवं निरंतर अनुशासन पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया साथ ही कैंप के निर्माण में जिला सेनानी के प्रयासों की भी सराहना की उक्त कार्यक्रम के दौरान जिला सेनानी कोरिया शेखर नारायण बोरवणकर जिला सेनानी सरगुजा शिवकुमार कठोतिया सूबेदार सुखदेव राम बैक उप निरीक्षक एम दीपेंद्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक एम रवी रूद्र शर्मा फॉलोअर्स वशिष्ट शर्मा यातायात सैनिक महेश मिश्रा सहित 200 महिला एवं पुरुष सैनिक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *