बदायूँ: विरासत की 12 शस्त्र पत्रावलियां स्वीकृत

बदायूँ : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके द्वारा विरासत की 12 शस्त्र पत्रावलियां स्वीकृत कर ली गई हैं। सम्बंधित व्यक्ति असलाह विभाग से आकर लाइसेंस प्राप्त कर लें।

शानिवार को थाना उझानी निवासी ग्राम रोशननगर इन्द्रजीत पुत्र जसवीर, थाना व कस्बा बिल्सी निवासी वैभव वार्ष्णेय पुत्र मनोज कुमार वार्ष्णेय, थाना सिविल लाइन निवासी आरिफपुर नवादा शमीम उदद्ीन पुत्र असीम उदद्ीन, थाना मुजारिया निवासी सराय चाँद मियां पुत्र गुफरान अली, थाना उसहैत निवासी टिकाई पुख्ता विशुन पाल सिंह पुत्र पृथ्वीराज सिंह, थाना कुॅवरगांव निवासी इमलिया शेर सिंह पुत्र राम सिह, थाना उसावां निवासी फतेहगढ़ विमल कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र, थाना बिनावर निवासी फतेहपुर गुड्डो देवी पत्नी सतीश, थाना फैजगंज नगला मजरा जैत मनोज कुमार शर्मा पुत्र महेन्द्र पाल शर्मा, थाना व कस्बा बिसौली निवासी संजीव कुमार पाठक पुत्र भगवान दास पाठक, थाना सिविल लाइन निवासी रसूलपुर बिलहरी रामकिशोर पुत्र केवलराम एवं थाना सिविल लाइन निवासी अनिल वीर सिंह पुत्र शंकर बख्श सिंह की डीएम द्वारा विरासत की 22 शस्त्र पत्रावलियां स्वीकृत कर ली गई हैं। सम्बंधित व्यक्ति असलाह विभाग से आकर लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *