कोरिया: अपने क्षेत्र में सक्रिय मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जैस्वाल/एनएसएस के तत्वधान में आयोजित 07 दिवसीय स्वच्छ्ता शिविर। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-राष्टीय सेवा योजना के तत्वधान में शनिवार से खड़गवां पंचायत के ग्राम सेंधा में सात दिवसीय स्वच्छ्ता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्टीय सेवा योजना इकाई डोमनहिल चिरमिरी के गाइड्स और योजना प्रभारी के साथ शिशु शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के शिक्षको द्वारा स्वच्छ्ता शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनों को स्वच्छ्ता का संकल्प दिलाते हुए हर संभव अपने आसपास साफ सफाई रखने की शपथ दिलाई और स्थानीय ग्रामीण जनों को अपने सात दिवसीय शिविर में जागरूक करने का काम किया जाएगा । इस सात दिवसीय स्वच्छ्ता शिविर कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करते हुए शनिवार से सात दिवसीय शिविर का शुभ आरंभ किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनो को श्री जायसवाल ने संबोधित करते हुए स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक रहने और अपने मिलने जुलने वालो को भी इसकी जानकारी देते हुए इसे अपने दिनचर्या में लाने की बात कही । विधायक जायसवाल ने कहा की मनुष्य के जीवन काल में हमेशा छोटी बड़ी बीमारियों को सर्वप्रथम रोकने की यह पहली सीढ़ी है , जिसको हम हमेशा अनदेखा कर देते है जो हमारे अंदर बीमारियों को आने का रास्ता बनती है। और अंततः हम इसमें घिर जाते है और लोगो की मौत हो जाती है जिससे हमेशा हम लोगों को बचना चाहिए और अपने लोगो को भी इसकी जानकारी देना चाहिए। ताकि हमारे साथ आगे आने वाला हमारा भविष्य भी किसी भी बीमारियों से बच सके । श्री जायसवाल ने खुद भी एक डॉक्टर होने के नाते इन छोटी बड़ी बीमारियों को लापरवाहियों के कारण बड़े नजदीक से देखा और महसूस किया है । शनिवार से आयोजित इस सात दिवसीय शिविर में और भी वक्ताओं के अपने अपने अनुभव से ग्रामीण जनों को जागरूक किया और इसे अपने जीवन काल में लाने की सलाह दी और ग्रामीण जनों को स्वच्छ्ता की जानकारी से बीमारीयों से बचने केे उपाए भी बताए।
भारी संख्या में कांग्रेसी व स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।