बिल्सी : टेंपो पलटा एक यात्री की मौत कई यात्री घायल
बिल्सी : बदायूं बिजनौर हाईवे पर एक टेंपो पलटने से कई यात्री घायल हो गए जिसमें एक यात्री की मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया है कि नरैनी से बिल्सी की ओर आ रहा टेंपो खैरी गांव से पहले अचानक से पलट गया जिसमें बैठे लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए और उसमे बैठे एक यात्री की मृत्यु हो गई उसका नाम यादराम पुत्र हेमराज ग्राम खतौरा उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है इस मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और टेंपो को थाने ले आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट