दातागंज: अबैध कब्जा करने वाले दबंगों ने सरेआम दी पीड़ित को गोली मारने की धमकी/6 महीनों से नहीं मिल रहा है पीड़ित को न्याय/उपजिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार से लगा चुका है पीड़ित न्याय की गुहार/एक बार दबंगों ने घर मे घुसकर की पीड़ित और उसके परिजनों की पिटाई। (राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट)

बदायूँ: दातागंज थाना के ग्राम कासू नगला का है जहाँ दबंगों बालिस्टर,रामवीर, राजेन्द्र, वीरेन्द्र पुत्रगण वेदराम ने आज से 6 महीने पहले गांव के आम रास्ते का खड़ंजा उखाड़कर घर मे रख लिया और उसकी जगह पर अबैध कब्जा कर लिया तथा साथ मे ही गांव की खाली पड़ी खलिहान की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया जिससे ग्रामीणों का आम रास्ता बन्द हो गया।और ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस प्रकरण पर गांव के रामबहादुर पुत्र प्यारेलाल ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ थाने से लेकर हर जगह प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।वहीं पीड़ित ने बताया कि लेखपाल कानूनगो कई बार आये हैं लेकिन खानापूर्ति करके चले जाते हैं उन्होंने अपनी पैमाइश में बताया कि कब्जा अबैध है और खलिहान में है।जब अमर प्रभात की टीम वहाँ मौके पर पहुंची तो टीम के सामने ही दबंग राजेन्द्र ने पीड़ित को सरेआम गोली मारने की धमकी दी।वहीं आज पीड़ित जब उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने अबैध कब्जे को हटाने के लिए तुरन्त टीम भेजी लेकिन टीम में गए लेखपाल धर्मेंद्र ने सिर्फ खाना पूर्ति की।
इसी तरह की न्याय व्यवस्था पर एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल उठता है कि क्या पीड़ितों को इसी तरह से दबाया जाएगा।
प्रशासन पीड़ित को न्याय दिला पाता है या नहीं ये तो आने वाला समय ही बताएगा
वहीं सुत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि बालिस्टर के घर मे अबैध ठगी का काम भी होता है जिसे बालिस्टर जिसको बालिस्टर पुत्र वेदराम अन्जाम देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *