बदायूँ: भारतीय गदर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ संजय कुमार शाक्य ने 14 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक सभी किसानों को बताया।
बदायूँ: आज ग्राम नगरिया उसैत विधानसभा दातागंज में ग्रामीण बैठक का आयोजन माननीय कृपाशंकर आचार्य प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार शाक्य में बैठक ली जिसमें आर्थिक आजादी आंदोलन की चर्चा की आर्थिक आजादी हमें कैसे मिलेगी बैठक में डॉ संजय कुमार शाक्य ने 14 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक सभी किसान भाइयों को बताया कि देश में 4 तरह के लोग रहते हैं किसान मजदूर व्यापारी और नौकरशाह इनका वर्गीकरण होना चाहिए और इनकी लिस्ट तैयार की जाए किसान व्यापारियों की इनकम कम से कम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के = या उससे अधिक होनी चाहिए अगर इनकम कम है तो मजदूर की श्रेणी में आना चाहिए और किसानों का अपने उत्पादन का समर्थन मूल्य तय करने का अधिकार मिलना चाहिए समर्थन मूल्य कम से कम गेहूं बाजरा मक्का ज्वार आदि का कम से कम ₹5000 प्रति कुंटल होना चाहिए इसी क्रम में बेरोजगार व मजदूरों को 15000 मासिक बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए जिस से कम से कम हमारे दैनिक खर्चों की भरपाई हो सके इसी तरह हमारे खेतों में जंगली जानवरों द्वारा खेतों में हुए नुकसान की भरपाई वन विभाग द्वारा कराई जाए और उनको पकड़ने का उचित प्रबंध किया जाए इसी क्रम में 14 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और आर्थिक आजादी आंदोलन की हिस्सेदारी मैं आम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।