बिल्सी : गैस सिलेंडर फटा बाल बाल बचे लोग। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव हरदासपुर में गैस का सिलेंडर फट गया जिसमें परिवार के लोग बाल-बाल बचे सिलेंडर फटने की आवाज बताई जा रही है दूसरे गांव तक पहुंची है आपको बता दें प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र रामपाल शर्मा के घर में आज ही डिलीवर होकर सिलेंडर आया था कि शाम के वक्त खाना बनाने के लिए गैस चुल्हा चालू किया कुछ समय बाद गैस का रिसाव होने लगा जैसे ही रिसाव होने लगा आसपास के लोग सभी वहां से हट गए उसके बाद सिलेंडर फट गया जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई आपको बता दें इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी किसी को कोई भी चोट नहीं आई है।