बरेली: जिलाधिकारी पहुँचे शिरडी साई मंदिर।
बरेली में शिरडी साई सर्बदेव मंदिर स्यामदगंज में आज जिलाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ मंदिर दर्शन के लिए पहुँचे बहाँ साई सरबराकार पण्डित सुशील पाठक शिरडी साई सेवा ट्रस्ट से मुलाकात हुई और पण्डित सुशील पाठक ने उनका भव्य स्वागत किया ।इस मौके पर हितेश पाठक,हिमांशु दिक्षित,रमेश राजपूत,दीपक गंगवार,बिक्की अरोरा,राजीब साहनी आदि लोग मौजूद रहे।