बदायूँ: सांसद धर्मेन्द्र यादव 25 और 26 अक्टूबर को अपने ससंदीय क्षेत्र में रहेगें।

बदायूँ: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री आशीष यादव ने बताया कि बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव 25 और 26 अक्टूबर 2018 को अपने ससंदीय क्षेत्र में रहेगें।
इसके अन्तर्गत दिनांक 25 अक्टूबर 2018 को बदायूँ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भगवतीपुर पर समाजवादी पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ का सम्मेलन प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 नरेश उत्तम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें तथा बदायूँ लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव अध्यक्षता करेगें तत्पश्चात् सायं 5 बजे ग्राम पुठी सराय में अक्षय भारत गैस एजेन्सी का उद्घाटन करेगें। रात्रि विश्राम बदायूँ स्थित अपने आवास पर करेगें।
दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को प्रातः 9 बजे से अपने आवास पर आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेगें तत्पश्चात् बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेगें तथा आयोजित विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भाग लेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.