बदायूँ: विद्युत चोरी करने वालों पर दर्ज कराई जाए एफआईआरः डीएम
बदायूँः सौभाग्य योजना अंतर्गत सहज हर घर बिजली योजना में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के कार्य को शतप्रतिशत समय से पूर्ण किया जाए। जनपद के गांवों में विद्युतीकरण के लिए बजाज कंपनी कार्य कर रही है। बजाज कंपनी द्वारा प्रतिदिन एक हजार कनेक्शन किए जाएं। जिन लोगों के घरों में विद्युत वायरिंग हो और बिजली कनेक्शन न लिया हो ऐसे लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए। गांव में पोल एवं तार लगाने का कार्य तेज गति से किया जाए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सौभाग्य योजना की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने विद्युत कनेक्शन कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बजाज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शिशुपाल सिंह यादव को कडे़ निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों के साथ गांवों में बैठक करके विद्युतीकरण का कार्य तेज गति से कराएं। विद्युत कनेक्शन के लिए अधिशासी अभियंताओं को लक्ष्य दिया जाएं। गांवों के लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के लिए जागरूक भी करें, और बताया जाए कि एक विद्युत कनेक्शन पर तीन एलइडी बल्ब एवं दो पंखे चलाने पर लगभग 150 से 250 रुपए प्रति महीना बिल आएगा। उपभोक्ता नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र एवं लोकवाणी केंद्रों पर बिल जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है यह कार्य युद्ध स्तर पर करके जल्द से जल्द निःशुल्क विद्युत कनेक्शन करा दें।
डीएम ने कहा कि जो व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए तथा जिस व्यक्ति के घर में विद्युत तार की वायरिंग है और कनेक्शन नहीं लिया है ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करके जेल भेजा जाए। गांवों मजरे और मुहल्ले जहां विद्युत के पोल और तार नहीं है वहां पर भी पोल व तार लगाकर वहां के लोगों को भी विद्युत कनेक्शन देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विद्युत कनेक्शन लोगों को निःशुल्क दिए जाए और प्रत्येक कनेक्शन में पोल से घर के मीटर तक केबिल 25 मीटर तक का घर मे बिजली का मीटर स्विच बोर्ड व एक एलइडी बल्ब निःशुल्क दिया जाए। उन्होंने कहा कि बड़े लोगों के लिए भी यह कनेक्शन बिल्कुल फ्री होगें लेकिन उनके बिल मे बाद में 10 महीने तक 50-50 रूपये लगकर आएंगे। विद्युत कनेक्शन लगाते समय बिजली विभाग के किसी कर्मी को एक भी रुपया नहीं देना है। लोग घरों में एलईडी वल्बों का ही प्रयोग करें जिससे बिल भी कम आएगा और बिजली की बचत भी होगी। अनावश्यक बल्ब जलाकर बिजली का दुरुपयोग न करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता एमडी मधुप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।