बदायूँ: टीमें बनाकर शिकायतों का मौके पर कराएं निस्तारण : डीएम
बदायूँः संपूर्ण समाधान दिवस में रामरती निवासी कासू नगला ने शिकायत की है कि दबंग राजबहादुर हैण्डपम्प से पानी लाने के रास्ते पर खूंटा गाड़ कर भैंस बांध देता है, जिससे रास्ता बंद हो जाता है और आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विरोध करने पर शराब पीकर झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है। डहरपुर कलां निवासी इंद्रेज कुमार की शिकायत है कि अन्नू की दुकान का पानी सड़क पार करके उसकी दुकान की तरफ आता है पानी रोकने पर अन्नू गाली गलौज करने लगता है। गौंतरापट्टी नरपत खुर्द निवासी दाताराम ने शिकायत की है कि कृषि कार्य के लिए पट्टे की भूमि पर पड़ोसी मलखान, ऋषि पाल, राजेश्वर एवं नेकसू सहित आदि लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। वह लोग भूमि पर कृषि कार्य करने नहीं दे रहे हैं। उसवां के वार्ड नंबर दो के निवासी मनोज ने राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक कराने के संबंध में शिकायत की है। सेही निवासी राम भरत सिंह ने आवास न पाने से संबंधित आदि प्राप्त शिकायतों के लिए विशेष रूप से डीएम ने अधिकारियों की नौ टीमें बनाकर मौके पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया। भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को पुलिस तत्काल उठा कर हवालात में डालें।
मंगलवार को तहसील दातागंज में संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जनता की शिकायतों को सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि शिकायतों को गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारित कराया जाए। उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त जनशिकायतों को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। चकरोड एवं सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायतों के लिए तहसीलदार को कब्जा हटवाने के लिर्देश दिए। विद्युत कनेक्शन कटाने के संबंध में शिकायत लेकर आए नेत्रपाल की निर्धनता देखते हुए डीएम ने एसडीएम को कंबल भेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायत निस्तारण करते समय शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य करें। समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचकर जनता की शिकायतें सुनें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनजीत सिंह एवं पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद।