कोरिया: विद्युत विभाग कोई सुध नहीं ले रहा/चक्कर कट काट ग्रामीण परेशान। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-मनेन्द्रगढ़ से लगभग 12किलोमीटर दूरी पे बसा ये ग्राम पंचायत सिरौली के गदरा पारा और ग्राम पंचायत बेलबहरा के शाँतिपारा मोहल्ले में विगत आठ नौ महीने पूर्व से बिगड़े विद्युत ट्रांसफार्मर को बनवाने हेतु ग्रामीण,, विद्युत विभाग के कई चक्कर काट चुके थे ,किंतु विद्युत विभाग कोई सुध नहीं ले रहा था।ये क्षेत्र भूतपूर्व में विधायक श्री विजय सिंह के नाम से अधिकांश जाना जाता था।धीरे धीरे हर मामले में पिछड़ते हुये दिखाई देने लगा।वही पे अभी हाल में ही नवनिर्वाचित विधायक गुलाब कमरो, जनपद सदस्य, रफीक मेमन ने ध्यान देना चालू किया जिसमें की हर समस्या को सुधारने व बनाने के लिए तत्पर्य नजर आ रहे हैं,बीते दिन कल नव वर्ष के उपलक्ष में सप्रेम भेंट के रूप में जनपद सदस्य रफीक मेमन के अथक प्रयास से एवं उनके साथ हमारे भाई इब्राहिम जी ,भुनेश्वर पैकरा जी, धर्मेंद्र सिंह जी, महावीर जी, राजेश साहू जी, गोविंद सिंह, परमेश्वर, प्रवीण राजवाड़े ,जी इन सभी के अथक प्रयास से आज विद्युत ट्रांसफार्मर की बहाली हो गई लाइट जलने लगी चारो तरफ उजाला नजर आने लगा जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है ग्रामीण जनता इस अथक प्रयास के लिए रफीक मेमन कोऔर उनके सहयोगियों का धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने नववर्ष में एक प्यारा सा सप्रेम भेंट दिया है ।