बदायूँ: एक सप्ताह में पूर्ण कराएं शौचालय निर्माण कार्यः डीएम
बदायूँः स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अपूर्ण शौचालयों को पूर्ण कराने एवं जियो टैगिंग शत प्रतिशत कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होने कहा कि ग्रामों में अपूर्ण शाचालयों को पूर्ण कराने तथा जियो टैगिंग को शत प्रतिशत कराने के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, न्याय पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारियों, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में निर्माण कार्य पूर्ण कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह तथ्य प्रकाश में आ रहा है कि अधिकांश लाभार्थियों के खाते में धनराशि का हस्तान्तरण नहीं हुआ है। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने स्तर पर पर्यवेक्षण करते हुए लाभार्थियों के गलत खाते होने अथवा अन्य किसी कारण से धनराशि का स्थानान्तरण न होने के कारण लाभार्थियों को तत्काल धनराशि हस्तान्तरण कराना सुनिश्चित करें। पूर्व में यदि किसी ग्राम पंचायत में बिना शौचालय निर्माण के फोटो अपलोडिंग गलत तरीके से किया गया है तो उसे तत्काल डिलीट कर सही फोटो अपलोड किया जाए। गलत तरीके से की गई एमआईएस को उच्च स्तर पर सम्पर्क कर तत्कल डिलीट कराया जाये ताकि वास्तविक स्थिति का पता चल सके। शौचालयों का निर्माण प्रत्येक दशा में 31 अक्टूबर से पहले पूर्ण कराया जाए। डीएम ने निर्देंश दिए कि अक्षरशः पालन करते हुए निर्धारित अवधि में ग्रामों को खुले मेें शौच मुक्त घोषित कराना सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही होगी। इस अवसर पर पीडीडीआरडीए राम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार ब्रजमोहन अम्बेड सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।