बाराबंकी: मंत्री के काफिले की गाड़ी से हुई महिला की कुचल कर दर्दनाक मौत। (अनीता रस्तोगी की रिपोर्ट)
बाराबंकी: ग्राम मंगोली थाना कोतवाली नगर फतेहपुर जनपद बाराबंकी का एक मामला प्रकाश में आया है की मंगोली के विक्रम अपनी पत्नी रूपमती के साथ हिंद अस्पताल जा रहे थे यहां पर उसके पुत्र हंसराज का इलाज चल रहा था और पति पत्नी दोनों सफेदाबाद चौराहे पर अपने पुत्र के लिए फल लेने के लिए आए हुए थे की उसी समय मंत्री जी के काफिले के साथ पुलिस वाहन गाड़ी नंबर यूपी 032 बीजी 2954 का चालक तेज रफ्तार से लखनऊ की तरफ जा रहे थे और विक्रम की पत्नी रूपमती को टक्कर मार दी विक्रम की पत्नी काफी घायल हो गई और रूपमती को हिंद अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया जहां पर डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ड्रामा सेंटर रेफर कर दिया था वहां पर भर्ती कराने के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बलरामपुर अस्पताल लखनऊ भेज दिया लेकिन मंत्री जी के दबाव में आने के कारण एंबुलेंस के चालक ने बलरामपुर अस्पताल ना ले जाकर विक्रम की पत्नी रूपमती को गंभीर हालत में उसके गांव में छोड़ गया और दिनांक 29/12 /2018 को विक्रम की पत्नी रूपमती की मृत्यु हो गई फतेहपुर पुलिस ने मंत्री जी के दबाव में आकर लाश का जबरदस्ती अंतिम संस्कार करवा दिया आखिर यह कहां का न्याय है की प्रार्थी विक्रम की पत्नी रूपमती को इलाज समय से ना होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई और फतेहपुर पुलिस मंत्री जी के कहने पर जबरदस्ती अंतिम संस्कार भी करवा दिया योगी सरकार को शर्मसार कर रही फतेहपुर कोतवाली नगर की पुलिस अब देखने का तथ्य यह है कि उस गरीब विक्रम को इंसाफ मिलता है या नहीं।