बदायूँ: बच्चों को स्वेटर न मिलने पर डीएम नाराज़।

बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय उपरैरा विकास खंड जगत का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चों को मध्याह्न भोजन वितरण किया जा रहा था डीएम ने भोजन की गुणवत्ता को चैक किया। उन्होंने कहा कि भोजन प्रतिदिन बच्चों का शुद्ध गुणवत्ता का ही दिया जाए।
बुधवार को डीएम ने विद्यालय में औचक निरीक्षण किया तो कुल 228 के सापेक्ष 147 बच्चे ही उपस्थित मिले। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पूर्ण होनी चाहिए। बच्चों की उपस्थिति को लेकर किसी प्रकार की हीलाहवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पिछड़े वर्ग के 60 बच्चों को स्वेटर अभी तक न मिलने पर उन्होने कहा कि इन बच्चों को जल्द से जल्द स्वेटर उपलब्ध कराएं। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में साफ-सुथरे ड्रेस में ही पढ़ने आए। प्रार्थना के समय आधा घंटे बच्चों को संस्कारी बातें अवश्य बताएं। बच्चे अपने माता पिता के पैर छूकर प्रतिदिन विद्यालय आए। बच्चे अपने आसपास के लोगों को समझाएं कि इधर उधर गंदगी न फेंके चिन्हित स्थान पर ही कूड़ा डालें।