सतना:- जनपद सदस्य निकला चोरो का सरगना, पहुँचा सलाखों के पीछे। (भागीरथ सिंह तिवारी की रिपोर्ट)
सतना:- नादन थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पाण्डेय ने बताया की आज से लागभाग 5 से 6 माह पूर्व कंपनी की नई गाडी रीवा नेशनल हाइवे से ले जाया जा रहा था इसी दौरान इन हाइवे के चोरो ने उक्त गाडी को जो बेलेरो कैपर पिकप थी उसे लूट लिया और उक्त गाडी अपने पास रख लिया और अपने उपयोग में लेने लगा। मुखबिर की सुचना पर नादन पुलिस ने जरियारी मोड़ में उक्त गाडी को पकड़ा और कागजात पेश करने को कहा गया लेकिन उक्त गाडी में पकडे गए लोग गाडी से सम्बंधित कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाये पुलिस ने उक्त पकडे गए आरोपियों से जब सक्ती से पूछतांछ की तो उनके द्वारा गाडी चंद्रप्रकाश उर्फ़ छोटू की होना बताया गया पुलिस उक्त आरोपियों को जेल भेजकर सरगना की तलास करने लगी जिसे भी आज मुखबिर की सुचना पर मैहर रेस्ट हाउस के सामने से गिरफ्तार कर लिया और उसे भी सलाखों के पीछे पहुचा दिया मामले में दो और अन्य आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है।भागीरथी सिंह तिवारी, व्यूरो सतना(एम, पी,)