बिसौली: गश्त के दौरान तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बिसौली/बदायूँ: रात्रि गश्त में जब उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह गश्त कर रहे थे जभी एक सूचना आयी कि आँवला स्टैंड पर तीन लोग तमंचा लेकर घूम रहे है ।सूचना आते ही उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह मय फोर्स के रवाना हुए जिसमें 3 युबको को गिरफ्तार किया गया ।भूरे पुत्र अफसर सिंह , अजयवीर पुत्र रामफल, धरम वीर पुत्र ओमपाल निवासी गण ग्राम नौली हरनाथपुर थाना वजीरगंज जिला बदायूं गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर 4 कारतूस 315 बोर जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक नाजायज चाकू बरामद किया गया तथा दो मोटरसाइकिल बिना कागजात के जिनको अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या एक 1/19 धारा 3/25 ए एक्ट , 2/19 धारा 3/25 ए एक्ट 3/19 धारा 4/25 ए एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार हुए तीनों अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय बिसौली के समक्ष पेश किया जा रहा है।