बदायूँ: आवारा पशुओं के लिए बनेगा पशुशाला।
बदायूँः जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खंड उझानी के ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में आवारा पशुओं के लिए 60 हेक्टेएर एवं ग्राम पंचायत ज्यौरापारवाला में 24 हेक्टेएर भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार जादौन को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत सिकंदराबाद की भूमि पर आवारा 200 पशुओं के लिए निर्माण का कार्य तत्काल युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दें। 2000 पशुओं के लिए कार्य योजना बनाकर तैयार करें। डीएम ने एसडीएम सदर पारसनाथ को निर्देश दिए कि सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जेदारो से तत्काल कार्रवाई कर खाली कराएं। उन्होंने कहा कि पशुओं के पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए समर सेबिल, पशुओं के चारा खाने के लिए नाद, छाया के लिए त्रिपाल की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं तत्काल प्रारंभ कर दी जाए। चिन्हित भूमि के आसपास तारकसी करा कर पशुओं को उसमें रखना प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़कर यहां छोड़े जाएं।