बदायूँ: लाभार्थी शौचालय में न रखें अन्य सामान : डीएम

बदायूँः स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड सहसवान के ग्राम नरसेना में लाभार्थी अशोक कुमार द्वारा निर्माण कराए गए शौचालय में उपले भरें पाए जाने पर डीएम ने उसकी कड़ी फटकार लगाई और उपले अपने सामने शौचालय से निकलवाकर उसे खाली कराया। डीएम ने कहा कि जो शौचालय का प्रयोग नहीं करेगा, उसमें अन्य वस्तुएं रखेगा ऐसे लाभार्थियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को डीएम ने गांव ब्लाक सहसवान के ग्राम नरसैना में पहुंचकर लोगों को बताया कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करने जाए, सदा शौचालय का ही प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि खुले में शौच करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं, जिससे लोगों को दवाई कराने में धन की हानि होती है। गांव के सभी लोग सुनिश्चित करें कि एक दूसरे को खुले में शौच करने न जाने दे सभी लोग शौचालयों का ही प्रयोग करें। गांव में मॉडल शौचालय न बने होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के शौचालय रंगे-पुते साफ-सुथरे एवं सुंदर बनाए जाएं।