बदायूँ: डीएम ने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

बदायूँ : डीएम के औचक निरीक्षण में विद्यालय व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बता दें कि गत 02 जनवरी को डीएम ने ब्लाक जगत के ग्राम उपरैरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें सभी कार्य व्यवस्थित मिले।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिहं ने ग्राम सचिव धर्मेन्द्र, एबीआरसी सीमा यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय उपरैरा के प्रधानाध्यापक जुनैद यूनुस, शारीरिक शिक्षा के अनुदेशक अमित वर्मा एवं ग्राम प्रधान वीरपाल को डीएम ने माला पहनाकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि उनके औचक निरीक्षण में उन्होंने पाया कि मिड्डे मील मैन्यु के अनुसार बनाया गया था, सभी बच्चे व्यवस्थित बैठे हुए थे, प्रांगण साफ-सुथरा था, टाइल्स भी लगी हुई थीं एवं रंगाई-पुताई की व्यवस्थाएं भी पूर्ण थीं, जिसे देखकर उन्हें प्रसन्नता हुई। इसी प्रकार अन्य विद्यालय भी अपने भवन, कक्षाओं, प्रांगण, शौचालय, रसौई आदि को स्वच्छ रखें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मौजूद रहे।