जरीफनगर: मंदबुद्धि किशोर लापता परिजनो जुटे तलाश में । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर: रविवार को अचानक किशोर घर घुमने निकला और लापता हो गया । शाम को जब किशोर घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने गाँव और जंगल में किशोर को काफी तलाशा और कही सुराग नहीं लगा ।थाना जरीफनगर क्षेत्र के सोभनपुर के रक्षपाल ने बताया की 16 वर्षीय पुत्र रामऔतार रविवार को सुबह दस बजे अपने घर से घुमने निकला था । जोकि देर रात्रि तक घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगी । तब परिजनो ने किशोर की तलाश शुरू कर दी । तलाश के दौरान किशोर का सुराग कही नही लगा । परिजन हताश होकर थाने पहुचे । और गुमशदी की तहरीर देकर पुलिस से गुहार लगाई है ।