उझानी: ट्रैक्टर ने बाईक सवारों को रौंदा एक की मौत/एक की हालत गम्भीर। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी: बदायूं दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने वाईक सवारों को रौंद डाला।आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम।मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स।

आज दोपहर दिल्ली -बदायूं हाईवे पर आज करीब 1:30 बजे आलू से भरी तेज रफ्तार बदायूं की तरफ से आ रही ट्राली ने मनोज मौर्य (15 ) पुत्र दुलार सिंह निवासी गद्दी टोला व उसके साथ वाईक पर बैठे गद्दी टोला निवासी अरमान ( 18 )को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर की आवाज़ इतनी तेज थी कि आवाज सुनते ही आस पास से लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।घायलों को उठाकर एम्बूलेस के द्वारा नगर के सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिक्तिसकों ने मनोज को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया वहीं अरमान की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।मनोज की मौत की सुनते ही परिजनों ने दिल्ली – हाइवे पर सहारा हास्पीटल के सामने जाम लगा दिया।जाम करीब एक घन्टे तक लगा रहा जिससे रोड के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विनोद कुमार चाहर ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया और जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन परिजन अधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे।बमुश्किल एक घन्टे बाद कोतवाल विनोद कुमार चाहर के समझाने पर परिजनों ने जाम खोला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में ले ली है।ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.