बिल्सी : तहसीलदार द्वारा चलाया गया वसूली अभियान एक को धर दबोचा बकायेदारों में मची खलबली। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)
बदायूँ/बिल्सी : आज दिनांक 4 जनवरी 2019 को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वसूली अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बकायदार विनय माहेश्वरी पुत्र उमेश चंद्र माहेश्वरी पर पंजाब नेशनल बैंक अंबियापुर की बकाया राशि 184548 रुपए चल रही है बकायेदार द्वारा सरकारी धनराशि जमा नहीं किए जाने पर बकायेदार को राजस्व संग्रह अमीन की टीम द्वारा गिरफ्तार कर राजस्व बंदी ग्रह में बंद किया गया है इस टीम में आर्येंद्र कुमार शकील अहमद नीरज सागर मुन्ना सिंह राम अवतार संग्रह अमीन आदि लोग मौजूद रहे वही आपको बता दें तहसीलदार द्वारा चलाए गए अभियान से बकायेदारों में खलबली मच गई है ।