बदायूँ: ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत बदायूँ क्लब बदायूँ में स्वयं सहायता समूह के मेगा कैम्प का आयोजन किया गया।

बदायूँ: आज ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्र्तगत बदायूँ क्लब बदायूँ में स्वयं सहायता समूह के मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेगा कैम्प में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रगति प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं सर्व शिक्षा अभियान के अन्र्तगत विद्यालयों में चलाई जा रही योजनाओं का प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी में ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह राजपूत ने उच्चाधिकारियों, आंगुतकों को वताया कि परिषदीय विद्यालय में नामांकित बच्चों को शासन द्वारा मिडडे मील, जूता-मोजा, पाठ्य पुस्तकें, स्कूल बैग, यूनीफार्म, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सुविधायें पूर्णतयः निशुल्क प्रदान की जा रही हैं तथा प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्नावान किया कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये परिषदीय विद्यालयों में नामांकन करायेें। प्रदर्शनी में पू0मा0वि0 हर्रायपुर के छात्रों ने विभिन्न प्रोजेक्ट के द्वारा आंगुतकों को विज्ञान के प्रयोग भी करके दिखाये गये जिसे सबके द्वारा सराहा गया। विभाग की प्रदर्शनी में यू0ई0आर0सी0 सरवर अली, कुँवरसेन, भुवनेश गोविल, राजेश मौर्य, गौरव गुप्ता, फिरोज, वार्डन उपासना सिंह, मंजू रानी, विजय मिश्रा आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.