बदायूँ: नंदू भइया ने ली सालारपुर और बिनावर मण्डल की आई टी विभाग की बैठक।
बदायूँ: भारतीय जनता पार्टी के आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार दिनांक 24/10/2018 को विधायक प्रतिनिधि एवं आई टी विभाग बदायूं के जिला सह संयोजक नन्द किशोर चौहान नंदू भइया ने बिनावर और सालारपुर मण्डल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली बिनावर मण्डल की बैठक सेक्टर संयोजक विवेक सिंह के आवास पर एवं सालारपुर की बैठक जिला मंत्री सोबरन सिंह के आवास पर संपन्न हुई जिनमें विधान सभा बदायूं के संयोजक विष्णु प्रताप सिंह और सह संयोजक गुड्डू गुप्ता नंदू भइया के सहयोगी रहे बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव एवं आने बाली 30/10/2018 को महानगर आगरा में होने वाली आई टी विभाग की कार्यशाला के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई दोनों बैठकों में रोहित राठौर, रोहित द्विवेदी, विवेक सिंह, शिवम् पटेल, विमल सिंह, विवेक साहू, ओमेंद्र राजपूत, शशिकांत, रिंकू वर्मा, विक्रम मौर्य, अंकित गोस्वामी सेक्टर संयोजक आदेश शर्मा सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे।