हल्द्वानी: मेयर बना तो ग्रामीण क्षेत्र होंगे निगम टेक्स मुक्त: सुमित
हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर पद के प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने आज अपने समर्थको के साथ एसडी एम कोर्ट पहुच कर अपना नामांकन दाखिल करवाया। इससे पूर्व काग्रेस नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जुलुश की शक्ल में काग्रेस भवन स्वराज आश्रम पहुँचे । स्वराज आश्रम से लेकर नैनीताल रोड स्थित एसडीएम कोर्ट तक हजारों काग्रेस कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन कर सुमित के पक्ष में नारेबाजी की।
काग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी सुमित के साथ
नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश, काग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया, हाजी मतीन सिद्दकी, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई काग्रेसी नेता मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया के उपरांत मिडिया से मुखातिब होते हुए काग्रेस मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी ने कहा कि जनता ने उन्हें अपनी सेवा करने का मौका दिया तो वह ग्रामीण क्षेत्रो में विकास न होने तक निगम का कोई भी टेक्स लागु नही होने देंगे। उन्होंने कहा की जनता ने डबल इंजन सरकार का असली चेहरा देख लिया है अब निकाय चुनाव के माध्यम से भाजपा सरकार को जनता जवाब अवश्य देगी।