उघैती : राम-लखन चले वनवास, आंसू बहाने लगे सुमंत
उघैती/बदायूं : रामलीला मंचन को लेकर उघैती क्षेत्र में जगह-जगह धूम मची हुई है उघैती रामलीला में बृहस्पतिवार की रात रामलीला मंचन में राम वनवास का मंचन हुआ जिसमें पिता के वचन का पालन पिता को पुत्र से बिछड़ने का दृश्य देख दर्शक भी भाव विभोर दिखाई दिए
उघैती कस्बा में रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें रात मंच पर राम वनवास व केवट प्रसंग की लीला दिखाई गई। राम पिता की आज्ञा मानकर वन की ओर प्रस्थान करते हैं। उनके साथ सीता और लक्ष्मण भी जिद कर साथ चलते हैं। सुमंत के विलाप की लीला को देखकर दर्शकों की आंखों भर आती है। केवट के प्रसंग से भी लोग भावविभोर हो गए। इस मौके पर मनोज पालीवाल रामनिवास चित्तौड़िया उमेश चित्तौड़िया नरेश डीलर मुनीमजी नवाब सैफी नारायण रावल आसपास की जनता और ग्रामवासी मौजूद रहे