बिल्सी : पालिका अध्यक्ष अनुज वाषर्णेय ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर का किया उद्घाटन
बदायूँ/बिल्सी : नगर के थाना मोड़ पर आज पालिका अध्यक्ष अनुज वाषर्णेय ने कृष्णा मेडिकल स्टोर का उद्घाटन फीता काटकर किया आपको बता दें बादशाहपुर निवासी राम विदेेश यादव ने थाना मोड़ पर अपना नया मेडिकल स्टोर खोला है इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वाषर्णेय ने फीता काटकर किया इस मौके पर जी राज यादव चंद्र शेखर गुप्ता लव कुमार अंशुल वाषर्णेय मनोज वार्ष्णेय अवधेश कुमार वीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट