सहसवान: जन औषधि केंद्र मे अज्ञात चोंरो ने छत का जाल उखाडकर पचास हजार रूपये धनराशि की चोरी की – 

बदायूँ: सहसवान बबराला मेरठ मार्ग प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बीती रात अज्ञात चोर केंद्र की छत पर बने जाल को काटकर गोलक में रखें ₹पचास हजार रूपये की नगदी सहित भारी मात्रा में दबाएं आदि सामान की चोरी कर ले गए केंद्र स्वामी डां अंशुल चांडक ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज किएं जाने की मांग थाना पुलिस चौकी है से की है पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में डा. अंशुल चांडक ने बताया कि वह सांय अपना क्लीनिक व औषधि केंद्र बंद करके दवाएं बिक्री के पचास हजार रूपये की धनराशि गोलक में रखकर दुकान बंद करके घर चले गए जब तड़के सुबह आज दुकान खोली तो उन्होंने औषधि केंद्र का सामान अस्त-व्यस्त पाया व गोलक खुली पाई जिसे देख कर दंग रह गएं उन्होंने उधर देखा दुकान का सामान केंद्र की छत उसके रास्ते नीचे उतरकर सामान की चोरी कर ले गए अंशुल थाना पुलिस थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.