जरीफनगर: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच न करने के लिए चलाया जन जागरण अभियान
बदायूँ/जरीफनगर: डीएम साहब के निर्देशन के द्वारा तहसीलदार सहसवान व थानाध्यक्ष जरीफनगर ने खुले में शौच नही करने के लिए विकास खंड दहगवा क्षेत्र के गाँव उस्मानपुर मे शुक्रवार सुबह पांच बजे जन जागरण अभियान चलाया गया तहसीलदार ने खुले में शौच मुक्त करने के लिए ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से भयंकर बीमारीया फैलती है जिससे लोगो मे कुपोषण फैलता है और जैसे डेंगू मलेरिया जैसी भयंकर बीमारिया जन्म लेती है थानाध्यक्ष जरीफनगर ने कहा कि खुले में शौच करने से काफी समस्या से गुजरना पड़ता है, इस मौके पर तहसीलदार R N सिंह,थानाध्यक्ष पंकज लवानिया जरीफनगर, खण्ड विकास अधिकारी दहगवां ,ADO पंचायत होशियार सिंह, कानुनगो गोबरधन सिंह, हल्का लेखपाल आदर्श यादव, ग्राम प्रधान हीरालाल आदि मौजूद रहे ।