जरीफनगर : सामने घोड़ा आ जाने से ट्रक गहरी खाई मे पलटा । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर/बदायू: रात्रि मे बदायू की ओर से आ रहे ट्रक के सामने घोडा आ जाने से ट्रक गहरी खाई मे पलट गया । जबकि किसी के चोट नही आई । ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया ।
बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग 11 बजे थाना जरीफनगर के समीप बदायूँ-मेरठ हाइवे पर बंजरली मंदिर के पास सामने ट्रक के सामने घोड़ा आ जाने से ट्रक गहरी खाई मे जा गिरा । और पलट गया । चालक
वीरेन्द्र पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम सनाय थाना कलान जिला शहजानपुर,ने बताया की कलान से ट्रक HR55k-2163 पानीपत जा रहा था । चालक परिचालक को कोई चोट नही आई है जवकि ट्रक पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया ।