बदायूँ: 17 नवम्बर तक करें ऑनलाइन हज आवेदन

बदायूँः ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जगमोहन सिंह ने अवगत कराया है कि हज-2019 हेतु आवेदन पत्र जमा होने का कार्य  18 अक्टूबर से आरम्भ हो गया है। आवेदन पत्र जमा होने की अन्तिम तिथि 17 नवम्बर निर्धारित है। हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन पत्र भेजे नहीं गये हैं। इसके स्थान पर ऑनलाइन आवेदन को वरीयता दी है। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हज कमेटी डॉट जीओवी डॉट इन पर कर सकेंगे। तथा यदि ऑफ़लाइन आवेदन करना है तो इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। ऑनलाइन ऑफ़लाइन मोबाइल एप हज कमेटी आफ इण्डिया पर आवेदन के पष्चात संलग्नकों सहित आवेदन-पत्र सचिवकार्यपालक अधिकारी,उ0प्र0 राज्य हज समिति,10 ए विधानसभा मार्ग,लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि 17 नवम्बर 2018 तक हार्ड कॉपी इस कार्यालय को प्राप्त होना आवष्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.