बदायूँ: हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवानाः विधायक
बदायूँः एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से इस योजना मेंएक करोड़ 70 लाख के ऋण पाए जाने वाले 35 लाभार्थियों की बस को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा इन सभी 35 लाभार्थियों को चेक वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी लाभार्थियों के कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपनी तथा प्रदेश एवं देश की उन्नति करें। जनपद में योजना अंतर्गत जरी जरदारी के लिए विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण किया जाएगा। लखनऊ से 28 अक्टूबर रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चेक वितरण का प्रोग्राम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस अवसर पर एलडीएम श्याम पासवान एवं जिला उद्योग उपायुक्त धर्मेन्द्र भास्कर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।