उझानी: युवक को चाकू समेत दबोचा /भेजा जेल। (अंजार अहमद की रिपोर्ट)

बदायूँ/उझानी – कछला।गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।तलाशी में युवक के पास से चाकू बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बदायूँ व सी ओ उझानी के सघन चेकिंग अभियान में कछला चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान बीती रात कछला चौकी इंचार्ज जितेन्द्र गौतम व कांस्टेबिल जसवन्त् कुमार रात्रि गश्त को निकले थे कि तभी जैसे ही वितरोई मोड़ पर पुलिया के पास कछला इंचार्ज जितेन्द्र गौतम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक अंधेरे में संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जैसे ही जितेन्द्र गौतम उसके करीब पहुंचे तो पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की लेकिन जितेन्द्र गौतम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।तलाशी में युवक के पास से एक चाकू बरामद हुआ है।पूछ्ताछ में उसने अपना नाम बृजेश कुमार (35 ) पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मटैना थाना सहावर जिला कासगंज बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.