उसहैत पुलिस ने पाँच मोटरसाइकिल सहित तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार।

बदायूँ/उसहैत : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन मे वाहन चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.12.2018 को ग्राम करीमनगर के जंगल से 5 मोटरसाइकिल जिनमें टीवीएस अपाचे, बजाज पल्सर व हीरो कम्पनी के वाहन समेत 3 अभि0गण गिरफ्तार किये गए । गिरफ्तार अभि0गण उक्त वाहनों को करीमनगर के पास जंगल में एकत्र कर लोडर गाडी का इंतजार कर रहे थे । जिन्हे लोडर गाडी में भरकर दूर ले जाकर बेचा जा सके । उक्त अभि0गण काफी समय से वाहन चोरी के धंधे में लिप्त थे तथा विभिन्न स्थानों से गाडियां चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदल देते थे ताकि लाते ले जाते समय पहचान न हो सके । अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके पास से उक्त वाहनों के अतिरिक्त 3 चाकू नाजायज भी बरामद किए गये हैं इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 353/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/420 भादवि तथा मु0अ0सं0 354/18, 355/18 व 356/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार बदायूं भेजा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.