जरीफनगर:-पत्नी का ईलाज कराते कराते पति हुआ निर्धन/ ऊपर से बैक कर्ज चिता सत्ता रही है (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
बदायूँ/जरीफनगर:- पत्नी का ईलाज कराते कराते पति हुआ निर्धन कई महीनो से बीमार चल रही महिला का ईलाज कराते कराते महिला के पति ने सब धन महिला के ईलाज मै लगा दिया / ऊपर से बैक के कर्ज की चिंता सता रही है । महिला का पति निर्धन होने के कारण और बैंक कर्ज की वजह से गहरे सदमे मै डूबा हुआ है/ आसपास के लोगों का कहना है कि कही बैक के कर्ज की वजह से आत्माहत्या न कर ले । आसपास के लोगों को डर सता रहा है ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव कस्बा दहगबाॅ निवासी सियाराम यादव ने वेटी की शादी की थी जिसमे लम्बा कर्जा हो गया था जिससे सियाराम बैक से किसान क्रेडिट कार्ड बनबा लिया । बाद मे सियाराम की 52 वर्षीय पत्नी अतर कली को भयंकर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया । एक तो सियाराम पहले से ही गुजर वसर कर रहा था । और बाद मे पत्नी बीमार पड़ गई । सियाराम पत्नी का ईलाज कराते कराते निर्धन हो गया
जिसके कारण परिवार का पालन पोषण के लिए लाले पड़ रहे हैं मोहल्ले वालो का कहना है कि योगी सरकार मे किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज भी माफ नही हुआ और न ही कोई पार्टी के नेता देखने आये । चुनाव आते ही नेता गाँव गाँव गलियों गलियों में वोट के लिए आते है ।