:बदायूँ: रहेलखंड का मिनी कुंभ मेला ककोड़ा के गंगा तट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने के साथ ही तम्बुओं का शहर बसना शुरू
बदायूँ: रहेलखंड का मिनी कुंभ मेला ककोड़ा के गंगा तट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने के साथ ही तम्बुओं का शहर बसना शुरू हो गया है। श्रद्धालु अपने वाहनों से मेला स्थल तक पहुंच रहे हैं। गंगा स्नान कर सूर्य भगवान को जल चढ़ाते नजर आने लगे हैं। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं हैं। मेले के मुख्य मार्गों में पाल सिरकी लगाने के साथ मुख्य स्थानों का बाड़ा खींचा जाएगा और नलों की व्यवस्था की जाएगी। बाढ़ की दौरान बनी छड़ों को जेसीबी मशीन द्वारा लेबलिंग का कार्य किया जा रहा है। रविवार को कोतवाली बनाई जाएगी। मेले में नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं द्वारा ट्रेक्टर से छिड़काव कराया जाएगा। फिलहाल मुख्य मार्गों का दुरूस्त करने के लिए दो ट्रेक्टरों द्वारा पानी के टैंकरों से छिड़काव कराया जा रहा है।