दहगवां: आँगनबाड़ी न खुलने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)

बदायूँ: विकास खंड दहगबा क्षेत्र के गाँव मझोलरा मे बना आँगनबाडी केंद्र न खुलने से ग्रामीणों जताया ऐतराज ।
नैनिहालो को नही मिल पा रहा पुष्टाहार/
विकास खंड दहगबा क्षेत्र के गाँव मझोलरा मे आँगन बाडी केन्द्र बंद रहने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई ।ग्रामीणों का कहना है कि आँगन बाडी कार्यकात्री महीने में सिर्फ एक दो बार केंद्र खोलती है और वो भी पुष्टाहार वितरण नही करती । जिससे नैनिहाल बच्चे और गर्भवती महिला पुष्टाहार से बंचित चल रहे हैं । जबकि सरकार का सकत आदेश है । ग्रामीणों का कहना है किग्रामीणों का कहना है कि आँगन बाडी कार्यकात्री महीने में सिर्फ एक दो बार केंद्र खोलती है और वो भी पुष्टाहार वितरण नही करती । जिस से नैनिहाल बच्चे और गर्भवती महिला पुष्टाहार से बंचित चल रहे हैं । जबकि सरकार का सकत आदेश है । कि पुष्टाहार बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को समय पर वितरण किया जाये । ग्रामीणों ने बताया कि यहा तो पुष्टाहार के दर्शन भी नही होते ऐसे मे देखना यह है कि इन लापरवाह आँगन बाडी कार्यकात्रियो पुष्टाहार देते समय या तो अधिकारी मौन हो जाते हैं य फिर पुष्टाहार को बेचकर बंदर बाट कर खा जाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *