उघैती: खितौरा और क्षेत्र में में पशुओं में फैली बीमारी।
बदायूँ: उघैती क्षेत्र गांव खितौरा में पशु रोग फैलने से पशुपालक परेशान हैं। वहीं पशु चिकित्सा विभाग बेखबर सा है। खितौरा और क्षेत्र गांव में हालात बेहद खराब हैं यहां पर चार दर्जन से अधिक पशु मुंहपका, खुरपका व गलाघोटू से पीड़ित हैं। चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते आधा दर्जन पशुओं की मौत भी हो चुकी है। गांव के ही गौरव कुमार ने बताया कि 5 दिन से रोग से ग्रस्त थी और गाय की मौत हो गई अन्य पशु पालक दहशत में है कई महीनों से यह बीमारी क्षेत्र में पनप रही है डीएम साहब के आदेश के बाद भी कोई भी टीम सही तरह से काम नहीं कर रही है और ना क्षेत्र में घूम रही है ग्रामीणों का कहना है कि टीकाकरण कभी नहीं कराया जाता इस कारण मजबूरी में उन्हें झोलाछाप पशु चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ता है इसमें पैसा तो खर्च होता ही है। पशुओं की भी जान चली जाती है। लेकिन वहीं अन्य पशुपालक दहशत में है लेकिन पशु पालन विभाग के कान पर जूं नहीं रेंग रही है