आमने-सामने की भीषण टक्कर में, पांच की मौत चौबीस घायल

बदायूं उत्तर प्रदेश।

म्याऊं। स्कूल की मारुति वैन एवं दूसरे विद्यालय की बस में हुई, आमने-सामने टक्कर। जिसमें चार बच्चे व एक मारुति चालक की मौके पर ही हुई मौत।

थाना उसावां क्षेत्र के सेहा नवीगंज के पास मारुति वैन कार एवं स्कूल की बस में आमने-सामने जबरदस्त हुई टक्कर। जिसमें हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव लाभारी निवासी ओमेंद्र 25 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई। साथ में ही मारुति ओमनी कार में बैठे चार बच्चों की मौत हो गई। वहीं 24 बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना उसावा एवं अलापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सभी घायलो को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र म्याऊं पर भेजा।

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत सभी घायल बच्चों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। उधर उसावां थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। सोमावर सुबह लगभग 7:30 बजे नवीगंज की तरफ से मारूति ओमनी कार गौंतरा के एस आर पी एस इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों को लेकर विद्यालय आ रही थी। उसी समय अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा म्याऊं से आगे जवाहर नगला स्थिति सत्यदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की बस नवीगंज की तरफ स्कूल के बच्चे लेने जा रही थी। उसी समय नवीगंज एवं गौंतरा के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जहां टक्कर होते हैं बस चालक मौके से बस छोड़कर फरार हो गया। दूसरी तरफ बस की टक्कर से ओमनी कर के परखच्चे उड़ गए।

जिसमें ओमनी कार के चालक 1- ओमेंद्र(25) पुत्र रविन्द्र हजरतपुर थाना क्षेत्र के लभारी निवासी एवं उनके 6 वर्षीय बेटे 2- हर्षित की मौके पर मौत हो गई। साथ में ही 3- खुशी पुत्री प्रदीप बघौरा, 4- प्रदीप(12)पुत्र मदनपाल नवीगंज, 5- कौशल्या पुत्री हरबंस नवीगंज की मौके पर मौत हो गई। वहीं ओमनी बैठे परी पुत्री भूपेश कश्यप निवासी गूरा, कौशल 12, पारुल 8, रूद्र प्रताप5, अरुण कुमार12 लाभारी, आयुष 07 पुत्र महेश गुप्ता लाभारी, प्रांशी06 पुत्री मदन पाल ग्योती, इंद्रजीत 08 पुत्र जगपाल ग्योती, भाग्यश्री10 पुत्री जगपाल ग्योंती लभारी, सर्वज्ञ शर्मा 04पुत्र रोहित शर्मा गूरा बरेला, संजय पुत्र हरपाल नवीगंज, अंशु पुत्र बलराम, जानबी8, मान्नया6पुत्री शिवम मिश्रा गूरा बरेला सहित आदि घायल हो गए।

जिन्हे पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रैपर कर दिया है जहां सभी का उपचार चल रहा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी, दातागंज एसडीएम को दातागंज ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को देखा और बहीं मृतक के परिजनों को समझा कर ढांडस बंधाया।

समाचार। असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।