जुलूस-ए-मोहम्मदी, जश्न में डूबे लोग, सड़कों पर दिखा सैलाब

बदायूं उत्तर प्रदेश।

डहरपुर कलां/बदायूँ। दातागंज क्षेत्र के ग्राम डहरपुर कला में दावत-ए-इस्लामी की ओर निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में हजारों लोग शामिल हुए। भारी भीड़ के साथ सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिया। जुलूस में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया।

बताते चलें कि डहरपुर कलाँ में दावत-ए-इस्लामी की ओर से बारावफात (ईद मिलादुन्नबी) के मौके पर बृहस्पतिवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मजहबी झंडे के साथ लोगों ने शान से तिरंगा लहराया।

बृहस्पतिवार बड़ी मस्जिद के इमाम मौलाना इफ्तखार हुसैन क़ादरी ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस में सबसे आगे मंडलीय प्रबंधक सुग्गन खां चल रहे थे। हजारों लोग पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाते हुए मरहूमा डॉ० जमीला बेगम के मजार पर पहुंचे और मुल्क के लिए दुआएं कीं।

जुलूस में डहरपुर कलाँ के डा० पुत्तन बाबू, डॉ० अशफाक अंसारी, निसार अंसारी, हनीफ अंसारी, साबिर अंसारी, डॉ० सलमान अंसारी, सलीम कादरी जावेद अंसारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।