बिजली की कटौती से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान, कांग्रेसियो से एसडीओ को सौपा ज्ञापन

सहसवान – अघोषित कटौती बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियो ने जल्द समस्या का समाधान कराने हेतु विधुत उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की कांग्रेस के निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष शरीफउद्दीन के नेतृत्व में विधुत उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया है कि नगर के कई मुहल्लो को ग्राम के सिलहरी से लंबे समय से विधुत सप्लाई दी जा रही है जो सरासर अन्याय है बता दे नगर में बीते कुछ समय से नगर के उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से खासे परेशान हैं। गर्मी और उमस से झुलस रहे बिजली उपभोक्ताओं को शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय कोरोना काल चल रहा है जिससे गर्मी जहां लोगों के लिए और मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की कटौती से लोग त्रस्त हैं।
उप्र योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र को 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर जारी किया हुआ है, लेकिन लोगों को करीब दस बारह घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली की अघोषित कटौती से कस्बों की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है।