मौत दर मौत की खबर पर भसुन्दरा गांव में डीपीआरओ का औचक निरीक्षण

बदायूं उत्तर प्रदेश।

उसहैत। उसावां विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भसुन्दरा में फैली बुखार की भयंकर बीमारी एवं सफाई व्यवस्था को लेकर आज रविवार दोपहर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने गांव का औचक निरीक्षण किया।

                     डीपीआरओ श्रेया मिश्रा।

आपको बताते चलें कि मैड़म ने निरीक्षण के दैरान पूरे गांव की कई गलियों में पैदल घूमकर जायजा लिया तो उन्हें बेहद गंदगी दिखाई दी। वहीं प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के सामने लगे गंदगी के ढ़ेर व ठहरे हुऐ पानी को देखकर वह हैरान रह गईं। वहीं डीपीआरओ ने एक हफ्ते के अंदर सारी व्यवस्था गावं की सही करवाने को कहा।

बतादें विद्यालय के बराबर बाली गली में गंदगी के बड़े-बड़े ढ़ेर एवं जल भराव को देखकर डीपीआरओ भड़क गई। और उन्होने सचिव एवं प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि कल जेसीबी मशीन के माध्यम से सारी गंदगी हटवा दी जाए। साथ में ही कहा कि भसुन्दरा गावं की व्यवस्था बिल्कुल ठीक होनी चाहिए।

इसके बाद डीपीआरओ ने गांव के पंचायत घर पर पहुंचकर, सचिव एवं पंचायत सहायक का कक्ष खुलवाकर उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें एक महीने से पंचायत सहायक की अटेंडेंस रजिस्टर चैक किया, जहां रजिस्टर में एक महीने की उपस्थिति लगी हुई नहीं थी, जिस पर डीपीआरओ ने 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक की पंचायत सहायक मुशीर अहमद की अनुपस्थिति लगाकर वेतन काटने का आदेश किया।

वहीं डीपीआरओ ने कहा कि कल पंचायत सहायक पंचायत घर में उपस्थित मिले। कल मैं फिर चैक करूंगी। साथ में मौके पर उपस्थिति सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष लालबहादुर से कहा कि एक हफ्ते में गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जानी चाहिए।

समाचार असद अहमद बदायूं उत्तर प्रदेश।