म्याऊं बीआरसी केन्द्र में आधार सेन्टर पर हो रही, जमकर धन उगाही

बदायूं उत्तर प्रदेश।
म्याऊ/अलापुर। थाना क्षेत्र के ग्राम म्याऊं में प्राथमिक विद्यालय के बीआरसी केंद्र पर आधार ऑपरेटर जमकर उगाही कर रहा है।
ग्रामीणों द्वारा दिया गया शिकायती पत्र।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव गुढ़ाना निवासी कृष्ण स्वरूप शर्मा ने म्याऊं बीआरसी केंद्र पर जाकर अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए समस्त कागजात लेकर बीआरसी केंद्र पर पहुंचे। जहां उनसे आधार कार्ड बनवाने के 450 रू लिए गए।
वही गुढ़ाना निवासी अर्पित शर्मा नामक व्यक्ति ने बताया के वह अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए गए थे उनसे भी 300 रू० का चार्ज बताया गया। उन्होंने बताया कि उसकी ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली गई है। आधार बनवाने के नाम पर चल रही इस ठगी से क्षेत्र की जनता काफी परेशान व आक्रोषित हो चुकी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के लिए शिकायती पत्र भेज कर हो रही धन उगाई के विरोध में कार्यवाही की मांग की है।
समाचार कुलदीप मिश्रा बदायूं उत्तर प्रदेश।