बदायूं।
बीआरसी कार्यालय बिसौली में सेल्फ स्टीम कार्यक्रम के अंतर्गत पावर एंजिल के गठन एवं सशक्तिकरण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं को किशोर तथा किशोरियों को शारीरिक और मानसिक स्वस्थता पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता प्रशिक्षक चंचल उपाध्याय ने कहा कि प्रख्यात वैज्ञानिक एवं दर्शन शास्त्री अरस्तू का विचार है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं को चाहिए कि वे छात्र/ छात्राओं में स्वच्छता टीमें बनाकर विद्यालय में नई शुरुआत करें। उन्होंने आउट आफ स्कूल बच्चों के प्रवेश, ठहराव के बेहतरीन टिप्स भी बताए। साथ ही स्वच्छ जल, स्वच्छ शौचालय, शारीरिक स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य हेतु बच्चों को अभियान चलाकर तैयार करने पर बल दिया। कार्यक्रम में दूसरी प्रशिक्षक श्रीमती मोनिका शर्मा ने गुड टच और बैड टच पर विस्तार से जानकारी दी और विशेष रूप से बालिकाओं को शिक्षित बनने के लिए सही और ग़लत की जानकारी और बेझिझक बैड टच का विरोध करने के लिए सक्षम बनना आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जेण्डर स्टेरियो टाइप प्रोग्राम आदि पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में अंकुश गुप्ता, तरुण कुमार, अर्चना वार्ष्णेय, प्रेरणा कुमारी, शिवानी गुप्ता,प्रियम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *