उसहैत
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय उसहैत परिसर में किया गया। जिसमें 301छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें टाप टेन बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उसहैत के चेयरमैन नबाव हसन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। और ये बाल वैज्ञानिक ही आगे चलकर देश के वैज्ञानिक बनते हैं। उन्होने कहा कि किसी बालक या बालिका की प्रतिभा का पता प्रतियोगिता से ही चल पाता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि वे नकारात्मक सोच त्याग कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने सभी टाप टेन बाल वैज्ञानिकों को प्रतीक चिन्ह देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। तथा प्रतियोगिता में शामिल रहे 100 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जारी कर शीघ्र ही किसी विज्ञान केन्द्र की यात्रा कराने की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में एसआरसी सुधा कुमारी, शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, योगेश कुमार शाक्य, सोहराब खां,एआरपी अजयपाल सिंह, ने भी विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन एनके पाठक ने किया। कार्यक्रम में 48 जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा 301 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *